ट्रक के केबिन में बॉक्स बनाकर रखी गयी थी 200 कार्टून शराब, नरपतगंज पुलिस ने किया बरामद,एक गिरफ्तार

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
शराब तस्करी के लिए तस्करों के द्वारा नित्य नये नये उपाय किए जाते हैं।बावजूद इसके पुलिस उन उपायों का भंडाफोड़ कर शराब तस्करों के मंसूबों को ध्वस्त कर देती रही है।पुलिस और शराब तस्कर के बीच तू डाल-डाल तो मैं पात-पात वाली कहावत चरितार्थ होती है।नए उपाय के साथ असम से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर ले जाते अररिया की नरपतगंज थाना पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।नरपतगंज थाना पुलिस ने मद्य निषेध इकाई से मिले गुप्त सूचना पर असम से चले और पलासी के पास एक पेट्रोल पंप के निकट फोरलेन सड़क के किनारे खड़े ट्रक संख्या डब्लूबी73सी/2591 से भारी मात्रा में दो सौ कार्टून विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब बरामद किया।एसडीपीओ फारबिसगंज मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में गठित नरपतगंज थाना पुलिस ने पलासी स्थित राघव लाल दास के पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक के केबिन में बनाए गये बॉक्स से दो सौ कार्टून करीबन 1819.395 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। विदेशी शराब को ट्रक के केबिन में बनाए गए बॉक्स में छिपाकर रखा गया था। मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक किशनगंज जिला के कोचाधामन थाना क्षेत्र के मौजाबाड़ी वार्ड संख्या 5 निवासी अबुजर आलम पिता अब्दुल कादिर को गिरफ्तार किया।मामले को लेकर नरपतगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 350/25 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।
छापेमारी दल में नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, सब इंस्पेक्टर धनजीत कुमार,हीरालाल कुमार और थाना के रिजर्व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।