न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता(खगड़िया)
प्रखंड के पिपरालतीफ पंचायत अंतर्गत मड़ैया बाजार में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी चतुरी साह निधन के उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।उनके पितृमिलन कर्मकांड के पश्चात श्रद्धांजलि सभा में शामिल मड़ैया के पूर्व उप मुखिया रामविलास शर्मा,व्यवसायी रविंद्र अग्रवाल,निखिल कुमार सहित दिवंगत सेनानी के ज्येष्ठ पुत्र विनय कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी चतुरी साह के तैलचित्र पर पुष्प चढाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।चतुरी साह प्रखंड के सैकड़ों स्वतंत्रता सैनानियों में से गिने चुने सैनानी थे,जिन्होंने आजादी के आन्दोलन में भाग लेने के उपरांत भारत की स्वतंत्रता का सात दशक देखा।जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें प्रत्येक स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस पर आधिकारिक रुप से सम्मानित किया जाता था।