टाइल्स लदे ट्रेलर ने खड़े कंटेनर में पहले मारी टक्कर, फिर मैजिक में टक्कर मारते हुए तीनों वाहन होटल में घुस गए, कुक की मौत


न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से बुधवार की सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर मुठानी के समीप राधा कृष्ण लाइन होटल में टाइल्स से लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पहले से खड़े कंटेनर और मैजिक गाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों वाहन होटल को तोड़ते हुए खेत में जा घुसे।
इस हादसे में होटल में सो रहे कुक शीतल यादव, जो झारखंड के हंटरगंज थाना अंतर्गत काशीकेवाल गांव का निवासी था, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रोहतास जिले के दिनारा निवासी बृजेश चौधरी घायल हो गया। अचानक हुए हादसे से होटल में अफरा-तफरी मच गई और कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया। मृतक के शव को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया।