कैमूर NH-19 पर भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो- कंटेनर भिड़ंत में तीन की मौत, सात घायल

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर

जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरे के समीप NH-19 की दक्षिणी लेन पर अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
मृतकों की पहचान
मुस्लिम अंसारी (45 वर्ष), झारखंड निवासी
मुन्ना अंसारी (45 वर्ष), रोहतास निवासी
रजिया खातून (60 वर्ष), रोहतास निवासी
घायलों की सूची
उमर अंसारी (70 वर्ष)
फातिमा (15 वर्ष)
हाजरा खातून (40 वर्ष)
अशरफ अंसारी (30 वर्ष)
अमीर अंसारी (12 वर्ष)
नसीम अंसारी (45 वर्ष)
मुस्कान परवीन (42 वर्ष)
राहत व बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही दुर्गावती थाना पुलिस और NHAI पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को सदर अस्पताल और वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
दुर्गावती थाने के एसआई कृष्ण कुमार पंडित ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल परिजनों के पहुंचने का इंतजार है, जिसके बाद घटना की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।
डॉक्टर का बयान
दुर्गावती सीएचसी के चिकित्सक डॉ. निकाईल अंसारी ने बताया कि कुल आठ लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से पांच को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।