जमुई में शराब की छापेमारी करने गई बरहट थाने की पुलिस टीम पर आदिवासियों का हमला, वीडियो वायरल

न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई

जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कदुआतरी गांव में शुक्रवार देर शाम बड़ी घटना घटित हुई। शराब निर्माण की सूचना पर छापामारी करने पहुंची पुलिस टीम पर आदिवासियों ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी सहित कई जवान घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार बरहट पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कदुआतरी गांव के जंगली इलाके में बड़ी मात्रा में देशी शराब तैयार की जाती है। इसी आधार पर पुलिस ने छापामारी की योजना बनाई। छापामारी के दौरान जब पुलिस एक घर से दूसरे घर की ओर बढ़ रही थी, तभी ग्रामीणों ने अचानक घेराबंदी कर दी। उत्तेजित भीड़ ने पहले चौकीदार की पिटाई की और फिर पुलिस टीम पर टूट पड़ी।

हमले में कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं। महिला पुलिसकर्मी भी हमले का शिकार हुई। हालांकि, बड़ी मुश्किल से जवान आदिवासियों के चंगुल से निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छापामारी के दौरान पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है। मामले की जांच की जा रही है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।