कैमूर जिले में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, 47 हजार से अधिक नाम घटे

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
जिले में मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने निर्वाचन सूची का औपचारिक रूप से प्रकाशन किया। इस मौके पर जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
मतदाता सूची सुधार (SIR) अभियान की शुरुआत में जिले में कुल 12 लाख 16 हजार 81 मतदाता दर्ज थे। इनमें से लगभग 73 हजार 940 मतदाता ऐसे पाए गए जो या तो शिफ्टेड थे या रिपिटेड। दावा-आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 अगस्त 2025 को जिले में कुल मतदाताओं की संख्या घटकर 11 लाख 68 हजार 638 रह गई। इसके बाद 1 अगस्त से 30 सितम्बर तक की अवधि में अंतिम जांच एवं संशोधन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में भी कुल 11 लाख 68 हजार 638 मतदाता ही पंजीकृत हैं। यानी जिले में कुल 47 हजार 443 मतदाताओं की संख्या कम हुई है।
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों—भभुआ, मोहनियां, रामगढ़ और चैनपुर—की अलग-अलग मतदाता सूची जारी की गई है। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची की एक-एक हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करा दी गई है।
प्रकाशन के दौरान किसी भी राजनीतिक दल ने आपत्ति नहीं दर्ज कराई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अब इसी अंतिम मतदाता सूची के आधार पर आगामी चुनाव कराए जाएंगे।