निजी स्कूल के छात्र पर टूटा संचालक का कहर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका

रजौन प्रखंड के खिड्डी गांव स्थित राकेश बाल विकास केंद्र खिड्डी आवासीय विद्यालय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। विद्यालय संचालक डॉ. गौरीशंकर सिंह पर दसवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है।
पीड़ित छात्र राजेश कुमार (पिता–संजय सिंह, निवासी नौगांय, प्रखंड फुल्लीडुमर), जो अपने ननिहाल खिड्डी गांव में रहकर पढ़ाई करता है, ने बताया कि उस पर पढ़ाई के दौरान हल्ला करने का झूठा आरोप लगाया गया। इसी बात पर संचालक ने छड़ी से उसकी पिटाई कर दी।
पिटाई से राजेश के हाथ, जांघ और कमर पर गंभीर जख्म और छाले पड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें छात्र चोट के निशान दिखाता नज़र आ रहा है।
परिजनों ने कहा कि संचालक की यह हरकत अमानवीय है और सवाल खड़ा होता है कि बच्चों की शिक्षा और परवरिश करने वाले संचालक ही इतनी निर्दयता कैसे दिखा सकते हैं।

मान्यता पर भी सवाल

सूत्रों के अनुसार, विद्यालय को केवल आठवीं कक्षा तक की मान्यता प्राप्त है। इसके बावजूद यहां अवैध रूप से नौवीं और दसवीं की पढ़ाई कराई जा रही है। साथ ही आवासीय सुविधा और कोचिंग भी चलाई जा रही है, जो शिक्षा विभाग के नियमों का खुला उल्लंघन है।
विद्यालय प्राचार्य विश्वजीत कुमार ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी देव नारायण पंडित ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।