- 300 कैपेसिटी वाले नए वार्ड का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसे जल्द ही उपयोग में लाया जाएगा
न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
पूर्णिया सेंट्रल जेल में सुबह-सुबह 4 घंटे तक छापेमारी, एक-एक बैरक की ली गई तलाशी जिले के सेंट्रल जेल में शनिवार सुबह डीएम और एसपी के नेतृत्व में चार घंटे तक सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। सुबह 7 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में सभी वार्ड और बैरकों की गहन तलाशी ली गई। हालांकि, जांच के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री जैसे मोबाइल, तंबाकू या अन्य प्रतिबंधित वस्तु बरामद नहीं हुई।
डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में अपर समाहर्ता, एसडीएम, एसडीपीओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। प्रशासन के मुताबिक यह छापेमारी नियमित निगरानी और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से की गई थी। बता दें कि जेल में फिलहाल करीब 1900 कैदी बंद हैं। अधिकारियों ने महिला और पुरुष कैदियों से अलग-अलग बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
सुविधाओं का निरीक्षण भी किया गया
जेल में पीने के लिए 6 से 8 वाटर कूलर और ठंडी हवा के लिए एयर कूलर लगाए गए हैं। सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक पाई गई। हाल ही में नए शौचालयों का निर्माण कराया गया है जो अब उपयोग में हैं। कैदियों के पुनर्वास के लिए मशरूम उत्पादन, बकरी पालन और मछली पालन जैसी गतिविधियों से उन्हें जोड़ा जा रहा है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि 300 कैपेसिटी वाले नए वार्ड का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसे जल्द ही उपयोग में लाया जाएगा।