न्यूज स्कैन ब्यूरो, लखीसराय
लगातार हो रही बारिश ने सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को उजागर कर दिया है। अस्पताल परिसर में चारों ओर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी गंभीर है कि बाहर की नाली का गंदा पानी सीधे अस्पताल परिसर में घुस रहा है। पिछले कुछ दिनों की बारिश में पूरा अस्पताल परिसर तालाब में बदल गया है। मरीजों और उनके परिजनों को घुटने तक पानी में चलकर इलाज के लिए ओपीडी तक पहुंचना पड़ रहा है। यह नजारा न केवल असुविधाजनक है बल्कि मरीजों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बना हुआ है। अस्पताल में पहुंचने वाले कई लोग सवाल कर रहे हैं कि जब बीमार व्यक्ति अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं रह सकता, तो फिर वह कहां जाए?
स्थानीय लोगों और अस्पताल कर्मियों का कहना है कि जल निकासी व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन इसका कोई ठोस परिणाम नजर नहीं आता। अस्पताल परिसर के नालों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था लंबे समय से उपेक्षित है। गंदे पानी के भराव से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल, जो लोगों के इलाज और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बना है, आज खुद बदइंतजामी और लापरवाही का शिकार है। कई लोगों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि अविलंब जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
वहीं, नगर निकाय और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का इस मुद्दे पर अब तक कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। बारिश का मौसम जारी रहने से आशंका है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।