न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया
बिहार के खगड़िया शहर में गुरुवार को अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक सड़क के दोनों हिस्सों में फुटकर दुकानदारों को हटाया गया। सुबह 10 बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होकर दोपहर 12.30 तक चला। इस दौरान भारी संख्या में फोर्स की तैनाती जिला प्रशासन की ओर से की गई। वहीं फोर्स को देखते ही फुटकर दुकानदारों में हड़कंप देखा गया। जो अपने सामग्रियों को इधर उधर लेकर भागते दिखे। गौरतलब है कि खगड़िया शहर के राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक सड़क के दोनों हिस्सों में फुटकर दुकानें सजती है। जिसके कारण लोगों को जाम की समस्या झेलनी होती है। प्रशासन बार बार कार्रवाई करता है बावजूद इसके पुनः सड़क को अतिक्रमित कर लिया जाता है।
दुकानदारों से होती है अवैध वसूली
बता दें कि खगड़िया शहर में सड़क पर सब्जी, फल, ठेले खोमचे की दुकान लगती है। जिनसे कुछ दबंग अवैध वसूली करते हैं। बताया जा रहा राजेंद्र चौक से स्टेशन चौक तक प्रति दुकान 100 से 200 रुपए और स्टेशन चौक से बखरी बस स्टैंड तक 80 से 120 रूपये रेट फिक्स है। जिसमें स्थानीय पुलिस की भी भागेदारी बताई जाती है।
जाम प्रमुख समस्या
शहर में आए दिन अतिक्रमण को हटाया जाता है। लेकिन कार्रवाई के कुछ घंटों के बाद सड़क फिर इन अतिक्रमणकारियों के कब्जे में आ जाता है। जिसके कारण शहर में जाम की स्थिति लोगों को झेलने की मजबूरी है। राजेंद्र चौक पर इतनी भीड़ अतिक्रमण के कारण होती है कि वाहन रेंगते नजर आते हैं। वाहन चालक घंटों जाम में फंस जाते हैं
लोग उठा रहे सवाल
अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने जहां खुशी जताया, वहीं उनके द्वारा प्रशासन पर सवाल भी खड़े किए गए। शहर निवासी मुन्ना जयसवाल, मनीष जयसवाल, कलीम अहमद सहित कई लोगों का कहना है कि बार बार अतिक्रमण पर कार्रवाई के बावजूद भी यह समस्या समाप्त नहीं हो सकी है। लोगों ने बताया कि जबतक शहर से फुटकर दुकानदारों के अन्यत्र नहीं भेजा जाएगा तबतक इससे निजात नहीं मिलेगा।

