न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
कहलगांव थाना क्षेत्र के ईशीपुर सरकंडा गांव के बाघमारा चौक पर शराब तस्करों ने कर दिया हमला!
उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों पर कार्रवाई करने पहुंची थी, लेकिन मोटरसाइकिल सवार कुछ बेशरम तस्करों ने टीम पर हमला बोल दिया।
इस हमले में उत्पाद विभाग की गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर कर दी गई और एएसआई राकेश कुमार को बेरहमी से पीटा गया, जिनका इलाज अभी अस्पताल में जारी है। उत्पाद विभाग के अधीक्षक ने कहा, “हमलावरों को छोड़ा नहीं जाएगा, आगे की कार्रवाई जारी है।” भागलपुर के सरकंडा में कानून और हिम्मत की परीक्षा अब सीधी टकराहट में बदल गई है।