बिहार चुनाव 2025 : छठ के बाद और कम चरणों में चुनाव कराने की सिफारिश, आज पटना में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू व डॉ. विवेक जोशी ने शनिवार को पटना में समीक्षा बैठक की। दो दिवसीय समीक्षा दौरे के दौरान आयोग की टीम ने सभी प्रमुख राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से मुलाकात कर उनके सुझाव लिए।

राजनीतिक दलों की राय : छठ के बाद कम चरणों में चुनाव
बैठक में शामिल दलों राजद, जदयू, भाजपा, कांग्रेस, लोजपा (रामविलास), आप, भाकपा (माले), भाकपा (मार्क्सवादी), बसपा, रालोसपा और एनपीपी ने आयोग से कहा कि बिहार चुनाव छठ पर्व के बाद और यथासंभव कम चरणों में कराए जाएं। दलों ने आयोग की निष्पक्षता पर भरोसा जताते हुए कहा कि इस बार मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

वोटर सूची पुनरीक्षण पर आयोग को धन्यवाद
राजनीतिक दलों ने हाल ही में संपन्न हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से मतदाता सूची और अधिक पारदर्शी बनी है।

आयोग की प्रमुख तैयारियाँ
हर मतदान केंद्र पर अधिकतम 1,200 मतदाता ही होंगे।
डाक मतपत्रों की गिनती, ईवीएम मतगणना के अंतिम चरण से पहले पूरी की जाएगी।
फॉर्म 17सी पार्टी एजेंटों को समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश पीठासीन अधिकारियों को दिया गया है।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को और सख्त किया जाएगा ताकि फर्जी खबरों पर त्वरित कार्रवाई हो सके।

प्रशासनिक निर्देश
आयोग ने सभी जिलों के डीईओ, एसएसपी, एसपी और अन्य अधिकारियों से कहा है कि वे निष्पक्षता के साथ चुनावी प्रक्रिया पूरी करें और राजनीतिक शिकायतों का तुरंत समाधान सुनिश्चित करें। शाम को CEC ज्ञानेश कुमार की अगुवाई में आयोग की टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें बिहार चुनाव कार्यक्रम की रूपरेखा पर जानकारी दी जा सकती है।