बांका। जिला के अमरपुर नगर पंचायत की बदहाल व्यवस्था एक बार फिर सामने आ गई है। रविवार सुबह करीब सात बजे हुई हल्की बारिश ने ही वार्ड नंबर 14 की हालत बिगाड़ दी। फूलवासा पोखर इलाके में दर्जनों घरों के आंगन में नाले का गंदा और बदबूदार पानी घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
नाले का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों तक पहुंच गया, जिससे गंदगी और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। प्रभावित लोगों ने बताया कि इस समस्या की जानकारी मुख्य पार्षद प्रतिनिधि को दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय नागरिकों ने वार्ड पार्षद के पति पर मनमानी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी उदासीनता के कारण नाले की समय पर सफाई नहीं होती। यही वजह है कि थोड़ी सी बारिश में भी जलजमाव और गंदगी की स्थिति बन जाती है।
लोगों ने कहा कि अगर समय रहते नाले की सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई, तो आने वाले समय में स्थिति और गंभीर हो सकती है। जनता ने नगर प्रशासन से अविलंब समाधान की मांग की है ताकि उन्हें इस तरह की परेशानियों से निजात मिल सके।