सोनीपत से घर लौट रहे खगड़िया के युवक की ट्रेन में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम,रामपुर सरपंच नूर आलम परिजनों के साथ दिल्ली के लिए हुए रवाना

न्यूज स्कैन ब्यूरो। गोगरी (खगड़िया)

गोगरी खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव के झकशू रजक के 35 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार सोनीपत हरियाणा से वापस छठ पूजा को लेकर अपने घर लौट रहे थे कि आम्रपाली एक्सप्रेस के बी 1 सीट नं 54 पर हार्ड अटैक से मौत हो गई। घटना की सूचना गुरूवार को दिल्ली पुलिस ने स्थानीय थाना व जनप्रतिनिधि को दी तभी परिजन रामपुर सरपंच नूर आलम के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए। वही रामपुर सरपंच नूर आलम ने बताया कि दिल्ली पुलिस के संपर्क में रहकर शव की पहचान कर पुरानी दिल्ली के मरकरी बर्फ खाना में रखा गया है। दिल्ली पहुंचने पर शव पोस्टमार्टम कराया जायेगा आखिर मौत का कारण क्या है। वही पुरानी दिल्ली जीआरपी थानाध्यक्ष मणी राय ने बताया कि शव को परिजन की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। बरहाल इस घटना से गांव में सभी की आंखें नम में बदल गई।