धोरैया (बांका) :
धोरैया – पंजवारा मुख्य मार्ग में सादपुर गांव के समीप दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में जख्मी शिक्षक मु अली मुर्तजा की मौत मायागंज में इलाज के दौरान हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइक के बीच हुई टक्कर में शिक्षक मु अली मुर्तजा के सीने में गंभीर चोट आई थी, जहां धोरैया सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए जबाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर रेफर कर दिया गया। जबकि सुरेश सोरेन की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के जयपुर गांव निवासी शिक्षक अली मुर्तजा बुधवार को बाइक से अपने विद्यालय प्राथमिक विद्यालय बसबिट्टा नया टोला जा रहे थे। इस दौरान अपने गांव छोटी जगतपुर भेलाय से धोरैया आ रहे बाइक चालक सुरेश सोरेन की बाइक आमने सामने टकरा गई। जिससे दोनों जख्मी हो गए। वही घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक के स्वजन अस्पताल पहुचकर चोट के कारण उनकी स्थिति गंभीर देख बेहतर चिकित्सा के लिए मायागंज ले गए।