- 28 अगस्त को रहस्यमयी तरीके से लापता हुआ था 17वर्षीय सतीश
न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र अंर्गत अयोध्यागंज बाजार निवासी बसंती देवी और संजय जायसवाल के 17 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार 28 अगस्त को रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार 28 अगस्त गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे घर से नया चौक स्थित मछली मार्केट में बबलू इंटरप्राइजेज नामक किराना दुकान पर काम करने जाने के लिए निकला था।लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा।
परिजनों ने बताया कि जब वे जानकारी लेने बबलू साह की दुकान पर पहुँचे तो दुकान बंद मिला और मोबाइल फोन भी लगातार स्विच ऑफ था। इस बीच बबलू साह के बेटे मयंक ने यह स्वीकार किया था कि उसकी मुलाकात सतीश से हुई थी, लेकिन उसके बाद वह कहाँ गया, इसकी जानकारी नहीं है। नाते रिश्तेदारों में खोजबीन करने के बाद किशोर की मां बसंती देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर खोजबीन करने में मदद की गुहार लगाई थी।
साथ ही कुछ दिन पूर्व किशोर की माॅ ने एसपी से मिलकर भी अपने बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई थी। लेकिन कल शुक्रवार की शाम इस कहानी मे नया मोड़ आया है।
एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले मे दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है । जिससे पूछताछ मे पता चला है कि उक्त किशोर की हत्या कर शव को कोशी मे फेंक दिया गया है। शव की खोजबीन एसडीआरएफ की सहायता से की जा रही है। साथ ही घटना मे संलिप्त और लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जबकि गिरफ्तार लोगो से सघन पूछताछ जारी है। वही पुत्र के हत्या हो जाने की बात सुनने के बाद परिवार मे कोहराम मच चुका है।