
शैक्षणिक संस्थानों में ‘ब्लिसफुल लिविंग फॉर मेंटल हेल्थ’ कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे
न्यूज स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
भागलपुर के शिक्षाविद् और ध्यान साधक आचार्य चैतन्य अंशु को भारतीय योग एवं प्रबंधन संस्थान, मुरथल (हरियाणा) द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों (Mental Health Programs – MHP) के राष्ट्रीय समन्वयक (National Coordinator) के रूप में नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति के साथ ही वे अब पूरे देश के शैक्षणिक संस्थानों में “Blissful Living for Mental Health” नामक कार्यक्रम को नेतृत्व देंगे और विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं युवाओं के बीच मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।
शिक्षा और साधना का संगम
आचार्य अंशु, भागलपुर स्थित टेक्नो मिशन स्कूल के निदेशक भी हैं। वे शिक्षा और ध्यान को जीवन का अभिन्न अंग मानते हैं। ओशो धारा से गहरे रूप से जुड़ाव रखने वाले अंशु जी लंबे समय से आध्यात्मिक जागरूकता, ध्यान साधना और आंतरिक चेतना के विस्तार के लिए कार्य कर रहे हैं।
‘Blissful Living’ का उद्देश्य
भारतीय योग एवं प्रबंधन संस्थान द्वारा प्रस्तावित यह कार्यक्रम आधुनिक जीवन की आपाधापी, तनाव, अवसाद, और असंतुलन के दौर में मनोवैज्ञानिक सशक्तिकरण, भावनात्मक स्थिरता और आंतरिक शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
आचार्य चैतन्य अंशु इस पहल के तहत ध्यान, योग, संवाद और व्यवहारिक जीवन-प्रबंधन की तकनीकों को देश के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ तक पहुंचाएंगे।
स्थानीय से राष्ट्रीय स्तर तक पहचान
भागलपुर से राष्ट्रीय मंच तक उनकी यह यात्रा उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो शिक्षा और साधना दोनों को समरस करना चाहते हैं। स्थानीय शिक्षक, अभिभावक और सामाजिक कार्यकर्ता इस नियुक्ति को भागलपुर की गरिमा और चेतना क्षेत्र में योगदान के रूप में देख रहे हैं।
अंशु सिंह ने कहा, “मानसिक स्वास्थ्य सिर्फ समस्या नहीं, एक संभावना है — अगर हम अपनी चेतना को सजग कर पाएं। Blissful Living उसका पहला कदम है।”
– आचार्य चैतन्य अंशु