न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका
जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गाँव में देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोहम्मद अब्बास के पुत्र मो. शारिक आलम उर्फ चुन्ना के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार, शारिक आलम को अपराधियों ने गोली मार दी। इस युवक पर एक दर्जन से अधिक अपराधीक़ मामले दर्ज है।जानकारी मिलते ही घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि गाँव के कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था, और उसी रंजिश में शारिक की हत्या की गई। घटना के बाद पूरे गाँव में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुँचे। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुँची और साक्ष्य जुटाने में लगी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।