विश्व शांति दिवस पर गोष्ठी: वक्ताओं ने कहा-युद्ध और नफरत को खत्म करो, समानता और सम्मान के बिना कोई शांति नहीं

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर (गोराडीह)

गोराडीह प्रखंड के छोटी जमीन में पीस सेंटर परिधि ने विश्व शांति दिवस के अवसर पर युवाओं के बीच गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में शांति, समता और न्याय की अहमियत पर तीखी टिप्पणियां की गईं।
संस्कृति कर्मी उदय ने स्पष्ट कहा कि आज की दुनिया में किसी भी हलचल का असर हर देश पर पड़ता है। WTO के बाद दुनिया “ग्लोबल विलेज” बन चुकी है और इसका प्रभाव केवल व्यापार तक नहीं, बल्कि संस्कृति, राजनीति और विचारधारा तक फैल गया है।

उन्होंने चेतावनी दी कि युद्ध और हिंसा को पॉजिटिव दिखाने की कोशिश समाज के लिए घातक है।
पीस सेंटर परिधि के संयोजक राहुल ने कड़े शब्दों में कहा कि युद्ध का मूल आधार विषमता है। समाज में किसी के बराबरी का न मानना तनाव और हिंसा को जन्म देता है। उन्होंने जोर देकर कहा, “शांति और विकास बिना समता और सम्मान के असंभव हैं। इतिहास गवाह है कि शांति के वातावरण में ही समाज ने असली तरक्की की है।”
विनय कुमार भारती ने अपने गीतों के माध्यम से समाज की विषमता पर प्रहार किया और समता के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। जय नारायण ने धर्म के नाम पर समाज और दुनिया में फैल रही नफरत पर चिंता जताते हुए कहा कि हमें धर्म का उद्देश्य—मानवता और खुशहाल समाज—साकार करना होगा।
कार्यक्रम में उदय, विनय कुमार भारती, राहुल, अधिकांश यादव (स्टूडेंट एजुकेशन अध्यक्ष), जितेंद्र कुमार, जयनारायण, अभिनव कुमार, अंकुश कुमार, विकास कुमार, सपना कुमारी, मौसम कुमारी और जूली सहित कई युवा उपस्थित रहे।