न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में शनिवार को समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि चाहे तो युवाओं को सरकार रोजगार दे अन्यथा बेरोजगारी भत्ता देने की जल्द से जल्द राज और केंद्र सरकार घोषणा करें । उन्होंने बेरोजगार युवकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 5 लाख से 50 लाख तक सीधे तौर पर लोन युवाओं को रोजगार के लिए देने की घोषणा करें । राज्य और केंद्र दोनों सरकार युवाओं के भविष्य की सुरक्षा नहीं कर सकते और सुरक्षित नहीं कर सकते तो ऐसी सरकार को युवा इस बार बिहार से और केंद्र से उखाड़ फेंकेगी।
मौके पर दिनेश कुमार मंडल ,राजेश कुमार राय, संतोष कुमार राम, दिलखुश कुमार ,संजय कुमार , राजू साह, मोहन कुमार ,मोहम्मद इरशाद सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।