बस में चढ़कर युवक की बेरहमी से पिटाई, हथियार के बट से हमला; इलाज से पहले अस्पताल से फरार हुआ घायल


न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बाराहाट से बस में सफर कर रहे बमबम नामक युवक पर कुछ अपराधी प्रवृत्ति के युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर युवक बस में चढ़े और बमबम की हथियार के बट से जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद बस में मौजूद अन्य यात्रियों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाया। घायल युवक को रास्ते में एक अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया और फिर उसे भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल लाया गया। हैरानी की बात यह रही कि गंभीर रूप से घायल युवक इलाज से पहले ही अस्पताल से फरार हो गया।

बमबम ने बताया कि दो दिन पहले उसकी बहन के गांव में कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था, और उसी रंजिश में उन युवकों ने उसे निशाना बनाया। वह सन्हौली से भागलपुर होते हुए कटिहार जा रहा था, उसी दौरान बस में हमला हुआ।

वहीं परिजन भी इस घटना पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं — आखिर युवक इलाज से पहले क्यों भागा? क्या उसने भी जवाबी हमला किया था? या मामले में कुछ और गुत्थी है?

फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को नहीं है। सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।