संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका मिला युवक का शव

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

नगर थाना क्षेत्र अंर्तगत बंद पड़े आरबीएचएम जुट मिल प्रांगण में एक युवक का संदिग्ध अवस्था मे फंदे से लटकता शव मिला है। मृतक युवक की पहचान सुमन मलिक (25वर्ष) के रूप मे हुई है। घटना की जानकारी होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना के बाद इसकी सूचना मृतक के घरवालों को मिली और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना स्थल में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड शेखर सिंह ने बताया कि जब ड्यूटी पे तैनात गार्ड के द्वारा जुट मिल के क्षेत्र में गस्ती की जा रही थी तभी एक शव फंदे से लटका पाया गया। उन्होंने बताया कि मिल की दीवार चारो तरफ टूटी हुई है इसलिए लोग टूटी हुई दीवार को पार कर अंदर आ जाते है। घटना की सूचना 112 को और फिर नगर थाना को दिया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक सुमन मलिक के बहन और भांजी सुमन ने बताया कि मामा ने कल कहा था कि वो ससुराल जा रहे है और वही है लेकिन अभी पता चला कि उसका फंदे से लटका मिला है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी है।