न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बरारी गंगा घाट के पास एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान रतीपुर बैरिया निवासी गोविंद कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। गोविंद मजदूरी करता था और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
परिजनों के अनुसार, गोविंद को उसके मोहल्ले के अनु मंडल और संतोष मंडल ने “पार्टी करने” के बहाने बुलाया। इलाके में बाढ़ के कारण लोग टेंट में रह रहे थे। इस दौरान मंगल मंडल भी मौजूद था और उसने शराब की व्यवस्था की। पार्टी के बाद विवाद बढ़ गया और गोविंद की हत्या कर शव को फेंक दिया गया।
आज सुबह बरारी गंगा घाट के झाड़ियों के पीछे से युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का आरोप है कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। गोविंद तीन भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजन रो-रोकर बुरे हाल में हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।