ससुराल से घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भागलपुर में ससुराल से घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर हनुमान मंदिर के पास हुई।

मृतक की पहचान शिवनंदनपुर गांव निवासी अखिलेश बिंद के पुत्र रवि कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है। रवि कुमार की शादी लगभग पांच साल पहले असरगंज के बिक्रमगंज में हुई थी और उनकी एक पुत्री है।

जानकारी के अनुसार, रवि कुमार अपने ससुराल से घर लौट रहे थे और हनुमान मंदिर के पास अपनी बाइक रोक कर खड़े हुए थे। तभी पीछे से तेज़ रफ्तार से आए एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

रवि कुमार चार भाईयों में दूसरे नंबर के थे। उनके भाई किशन कुमार ने बताया कि भाई ससुराल से लौट रहे थे और हनुमान मंदिर के पास अज्ञात बाइक सवार द्वारा टक्कर मार दी गई। उन्हें पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर मायागंज अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।

सुलतानगंज थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।