जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल/ राघोपुर

राघोपुर थाना क्षेत्र के परसरमा गांव के समीप एनएच-106 सड़क पर बीते 1 अक्टूबर को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र के बेसा वार्ड संख्या 11 निवासी राम नारायण मेहता के 32 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है।
जानकारी अनुसार, बीते 1 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे अपने घर से सिमराही स्कूटी से कुछ कार्य के लिए जा रहा था। इसी क्रम में सिमराही के समीप नरहा मोर के पास सामने से आ रही एक अज्ञात बाइक सवार ने उनके स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। जिस हादसे में रौशन गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था। परिजनों ने बताया कि इलाज के लिए कई जगह भटकने के बाद रौशन को नेपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि वहां भी डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक बताकर जवाब दे दिया। रविवार की सुबह परिजन उन्हें घर ले आए, जहां करीब सुबह 9 बजे उनकी मौत हो गई।।मौत की सूचना मिलते ही परिजन शव को लेकर राघोपुर थाना पहुंचे। राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।