सौ ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार युवक गिरफ्तार, एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज के भागकोहलिया नहर के समीप गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर एक युवक को स्मैक के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार युवक की पहचान भागकोहलिया वार्ड संख्या 4 निवासी विकास कुमार मंडल पिता सत्यजित मंडल के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि कार्रवाई के दौरान युवक के पास से सौ ग्राम स्मैक एवं एक बाइक संख्या बीआर 38 एएल 0277 बरामद की गई। युवक को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस अभियान में बथनाहा एसएसबी 56वीं बटालियन के निरीक्षक रामलाल, स्थानीय थाना के दारोगा आकाश कुमार सहित एसएसबी जवान और पुलिस बल शामिल थे।
थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक स्मैक कहां से ला रहा था और इसके अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि शीघ्र ही अन्य कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।