न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका
जिले में ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। दरअसल, यहां एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने प्रशासनिक कार्यशैली पर तंज कस दिया है। एक व्यक्ति अपनी कार चला रहा था, लेकिन उस पर बाइक पर बिना हेलमेट चलने का जुर्माना ठोक दिया गया।
घटना पंजवारा थाना क्षेत्र के रकोली गांव के पास की है। ऋषिकेश झा नामक व्यक्ति अपनी कार से शंभूगंज की ओर जा रहे थे। इंग्लिश मोड़-शंभूगंज पथ पर ट्रैफिक पुलिस वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। जांच के कुछ देर बाद ऋषिकेश झा के मोबाइल पर एक ऑनलाइन चालान का मैसेज आया, जिसमें ₹1000 जुर्माने की बात थी। हैरानी की बात यह थी कि चालान में उल्लंघन की वजह ‘बाइक पर बिना हेलमेट यात्रा’ बताई गई, जबकि ऋषिकेश उस वक्त कार में थे।

ऋषिकेश झा ने बताया कि चालान में दर्ज वाहन संख्या उनकी कार की है, और उन्होंने उस दिन या उससे पहले किसी भी बाइक का इस्तेमाल नहीं किया था। उन्होंने इस गलती को तकनीकी और प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में ट्रैफिक थाना प्रभारी संजय सत्यार्थी ने कहा कि यह एक मानवीय भूल है। दरअसल, वाहन तेज गति से चल रहा था और उसी आधार पर कार्रवाई होनी थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण चालान गलत तरीके से हेलमेट उल्लंघन के तहत कट गया। उन्होंने बताया कि गलती सुधारने की प्रक्रिया मौजूद है और शिकायत मिलने पर उसे ठीक किया जा सकता है।