विश्व वृद्धजन् सप्ताह: बुजुर्गों के चेहरे पर खुशियां बिखेरीं

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

विश्व वृद्धजन् सप्ताह के तहत लायंस क्लब भागलपुर प्राइम के माध्यम से वृद्धा आश्रम में महिलाओं और बुजुर्गों को अनिवेश शांडिल्य द्वारा कपड़े और क्लब की ओर से फल वितरित किया गया। साथ ही बुजुर्गों का बीपी और शुगर चेकअप किया गया और अवेयरनेस कैंप भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष नितिन सिंघानिया, सचिव रेवन सर्राफ, कोषाध्यक्ष अभिषेक, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक और सदस्य सुमन कुमार उपस्थित थे।
एडमिनिस्ट्रेटर लायन सुमित जैन (एमजेएफ) ने कहा कि छोटे-छोटे सेवा कार्य निरंतर होने चाहिए और सदस्यों के बीच फेलोशिप एक्टिविटी भी जरूरी है।
सभी से अनुरोध है कि 1 अक्टूबर से विश्व वृद्धजन् दिवस को पूरे सप्ताह मनाएं और बुजुर्गों के साथ छोटी-छोटी खुशियां साझा करें।