न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, खगड़िया
शिक्षक दिवस के मौके पर टेकइन्फाई फाउंडेशन ने बिहार को एक बड़ा सौगात देने का ऐलान किया है। फाउंडेशन अब खगड़िया जिले के सुदूरवर्ती गांव मरैया में एक विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित करने जा रहा है। यह पहल “मिशन 100 यूनिवर्सिटी” कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को उच्च शिक्षा और आधुनिक संसाधनों से जोड़ना है।
फाउंडेशन ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उसके प्रमुख अभियान ‘शिक्षा से सशक्तिकरण’ के तहत शुरू किया जाएगा। इसके जरिये गांव के छात्रों को अत्याधुनिक शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा दी जाएगी, जिससे ग्रामीण और शहरी शिक्षा के बीच का अंतर कम किया जा सके।
घोषणा के मौके पर टेकइन्फाई ग्रुप के सीईओ हंसराज और टेकइन्फाई फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. रेहान ने कहा—“शिक्षा प्रगति की आधारशिला है। मरैया में विश्वविद्यालय की स्थापना कर हम सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि गांव के युवाओं को सशक्त बनाने का संकल्प ले रहे हैं।”

टेकइन्फाई फाउंडेशन पहले से ही मरैया गांव में कई सामाजिक विकास कार्यक्रम चला रहा है। इनमें शिक्षा, डिजिटल साक्षरता, महिलाओं का सशक्तिकरण, मानसिक स्वास्थ्य और आजीविका जैसे क्षेत्र शामिल हैं। संस्था छात्रवृत्ति, प्रशिक्षण केंद्र और सामुदायिक कार्यक्रमों के माध्यम से वंचित वर्गों को लगातार लाभ पहुंचा रही है।
फाउंडेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह टेकइन्फाई ग्रुप की सीएसआर इकाई है, जो शिक्षा, टेक्नोलॉजी और सामुदायिक विकास के जरिये सतत प्रगति की दिशा में काम कर रही है। इसके अलावा फाउंडेशन दिल्ली में एक अस्पताल भी संचालित करता है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर समूह ने अपने मार्गदर्शक अंशु सिंह के बारे में कहा गया कि उनकी दूरदृष्टि ने इस परिवर्तनकारी पहल को संभव बनाया।