न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज के कटहरा स्थित सुलोचना देवी डॉ डीएल दास सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य नारी जागरण एवं संस्कार संरक्षण था। कार्यक्रम में ग्रामीण और नगर क्षेत्र से दो सौ से अधिक महिला अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सप्तशक्ति संगम की विभाग संयोजिका सह कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. नेहा राज,ममता कुमारी, शारदा देवी ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम का संचालन आचार्या रिया कुमारी ने किया।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विद्या भारती विद्यालयों में चल रहा यह अभियान मातृशक्ति को जागृत कर समाज में संस्कार, आत्मबल और स्वाभिमान की भावना को सशक्त कर रहा है। मुख्य अतिथि डॉ. नेहा राज ने श्रीमद्भगवद्गीता का उल्लेख करते हुए कहा कि हर नारी में श्री, वाक्, कृति, स्मृति, मेधा, धृति और क्षमा ये सात शक्तियां विद्यमान हैं।उन्होंने कहा कि माताएं बच्चों को तुलसी पूजन, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता जैसे कार्यों से जोड़ें और उन्हें मोबाइल के दुरुपयोग से दूर रखें। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. नेहा राज ने नारी सशक्तीकरण को सामाजिक उत्थान का आधार बताया। कार्यक्रम में इतिहास की अमर नारी विषय पर प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई, निवेदिता और सावित्री बाई फुले जैसी नारियों की प्रेरक गाथाओं को लेकर प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई।कार्यक्रम प्रमुख रिया कुमारी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार जताया । विद्यालय के अध्यक्ष राम प्रकाश प्रसाद और सचिव शिवनारायण दास भानु और अन्य सदस्यों के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस मौके पर क्रीड़ा भारती प्रमुख सबिता ठाकुर,भाजपा जिला मंत्री चंद्रकला देवी, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी रंजन, रिंकी देवी, शबनम देवी, सुषमा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, विभाग निरीक्षक गणेश प्रसाद, संकुल प्रमुख आशुतोष कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार, उप प्रधानाचार्य सह मीडिया प्रभारी अजय कुमार राय के साथ -साथ अन्य आचार्य कर्मचारी परिसर में उपस्थित रहे।
नारी जागरण एवं संस्कार संरक्षण को लेकर आयोजित सप्त शक्ति संगम में उमड़ी मातृशक्ति
