न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
कदवा थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला निवासी अजीत राय की 25 वर्षीय पत्नी बुद्ध देवी की गुरुवार को सांप के काटने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बुद्ध देवी घर में पंखे का बटन बंद करने जा रही थी, तभी सांप ने उसके सिर पर काट लिया।
घायल अवस्था में परिजन पहले उसे पीएचसी कदवा लेकर गए, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए नवगछिया प्राइवेट अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर कदवा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
मृतका की शादी छह वर्ष पूर्व अजीत राय से हुई थी। उसका मायका विपुल थाना क्षेत्र के सऊदी गांव में है। बुद्ध देवी की संतान नहीं थी। घटना के समय मृतका के पति अजीत राय और उसका भाई रोज़गार के लिए पंजाब जा रहे थे, लेकिन रास्ते में खबर मिलने पर वे वापस लौट आए। इस दौरान अनुमंडल अस्पताल में मृतका के सास-ससुर मौजूद थे।अचानक हुई इस घटना से परिवार और गांव में मातम छा गया है।