सीताधार में जलस्तर बढ़ा,जलकुंभी ने बहते पानी का प्रवाह रोका,सड़क जाम के बाद नप प्रशासन की खुली कुंभकर्णी निंद्रा

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज में सीताधार में जल का स्तर गुरुवार सुबह से ही बढ़ना शुरू हो गया।जलस्तर बढ़ने और सीताधार को पूरी तरह से जलकुंभी के आगोश में ले लेने के कारण निचले इलाकों के घरों में पानी प्रवेश करने लगा।जिससे गुस्साए लोगों ने काली मेला रोड में सीताधार पुल पर बांस लगाकर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया।सड़क जाम कर लोगों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।जिसके बाद नगर परिषद प्रशासन नींद से जागी और मजदूरों को लगाकर पानी बहने वाले रास्ते में पुल के पास जल प्रवाह को रोके जलकुंभी को हटाया गया।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल,मुख्य पार्षद वीणा देवी,प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह और अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।
मजदूरों को मौके पर बुलाया गया और मजदूरों से सीताधार के जल प्रवाह में बाधक बने जलकुंभी की सफाई की गई और पानी से जल कुंभी को निकाला गया।जिसके बाद जल का प्रवाह आगे सुचारू रूप से हो सका।उल्लेखनीय हो कि पिछले दिनों नेपाल के तराई इलाकों और जिले में मूसलाधार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया था,जो अब धीरे धीरे सामान्य हो रहा है।इसी कड़ी में सीताधार में भी पानी काफी बढ़ गया,लेकिन जलकुंभी के कारण सुचारू ढंग से जल का प्रवाह नहीं हो पा रहा था।