भारत-पाक क्रिकेट मुकाबले पर वारिस पठान का तीखा बयान: आतंकवाद का हवाला देकर उठाए सवाल
न्यूज स्कैन ब्यूरो,किशनगंज
भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले एशिया कप क्रिकेट मुकाबले से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने तीखा बयान दिया है। किशनगंज में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर सवाल उठाए और इसे अनुचित ठहराया। पठान ने पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बताते हुए कहा कि भारत को ऐसे देश के साथ खेलने की कोई जरूरत नहीं है, जो लगातार हिंसक गतिविधियों को समर्थन देता रहा है।
पठान ने कहा, “पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है। भारत कई बार उसकी हिंसक गतिविधियों का शिकार बन चुका है। हमने 26/11 का मुंबई हमला, पुलवामा हमला और पहलगाम जैसी दर्दनाक घटनाएं देखी हैं। इन हमलों में आतंकियों ने धर्म के आधार पर निर्दोष लोगों की हत्या की, हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया।” उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सवाल किया कि आखिर ऐसी परिस्थितियों में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने की क्या आवश्यकता है।
पठान ने आगे कहा कि क्रिकेट जैसे खेल को खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए, लेकिन जब बात देश की सुरक्षा और सम्मान की हो, तो इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाए और बताए कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबलों को क्यों बढ़ावा दिया जा रहा है। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग उनके विचारों का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे खेल और राजनीति को अलग रखने की वकालत कर रहे हैं।
एशिया कप का यह मुकाबला दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण इतिहास को देखते हुए पहले से ही चर्चा में है। पठान का यह बयान राजनीतिक और सामाजिक हलकों में नई बहस को जन्म दे सकता है।