न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
वार्ड संख्या 18 के निवासी बाढ़ की तबाही के बाद राहत और मुआवजे के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। समाजसेवी राकेश कुमार ओझा ने भागलपुर के नगर आयुक्त को लिखित आवेदन देकर कहा है कि हाल ही में आई बाढ़ में कई परिवार गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। घरों में पानी भर जाने से लोगों का घरेलू सामान नष्ट हो गया और कई परिवारों की आजीविका पूरी तरह बाधित हो गई।
राकेश कुमार ओझा ने आवेदन में बताया है कि वार्ड पार्षद की निष्क्रियता के कारण राहत सामग्री का वितरण या मुआवजे की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई। इस कारण प्रभावित लोग असहाय और उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों में गहरा आक्रोश व्याप्त है और जनता प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा कर रही है।
साथ ही, आवेदन में यह भी दावा किया गया है कि वार्ड पार्षद लंबे समय से अनुपस्थित हैं, फिर भी उनके नाम से नियमित रूप से हस्ताक्षर किए जा रहे हैं, जो कि एक गंभीर अनियमितता है। समाजसेवी राकेश कुमार ओझा ने नगर आयुक्त से अनुरोध किया है कि वार्ड पार्षद की निष्क्रियता और हस्ताक्षर संबंधी अनियमितताओं की तुरंत जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
चार मुख्य मांगें प्रशासन के सामने रखीं
- प्रभावित परिवारों का तत्काल सर्वेक्षण कराया जाए।
- पात्र और वास्तविक पीड़ितों को राहत सामग्री और मुआवजा शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।
- वार्ड पार्षद की निष्क्रियता को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत राहत वितरण सुनिश्चित किया जाए।
- अनुपस्थित पार्षद के नाम से किए जा रहे हस्ताक्षरों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
वार्ड संख्या 18 के बाढ़ प्रभावित लोग अब प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ताकि उन्हें समय पर राहत और मुआवजा मिल सके और इस आपदा के नुकसान से उबरने में मदद मिल सके।