गुब्बारे उड़ाकर भागलपुर में हुआ स्वीप अभियान का आगाज़

  • जिलाधिकारी ने किया मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व, 11 नवंबर को मतदान करने की अपील

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत भागलपुर जिले में मतदाता जागरूकता के लिए समाहरणालय परिसर से रैली निकाली गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुब्बारे छोड़कर स्वीप कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी नेतृत्व किया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, जिला स्वीप आइकॉन आदर्श आनंद, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, डीईओ राजकुमार शर्मा, डीपीओ आईसीडीएस अनुपमा कुमारी समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
रैली में एनसीसी, स्काउट-गाइड और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
सैंडिस मैदान में रैली का समापन हुआ, जहां जिलाधिकारी ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई—
कि वे धर्म, जाति, भाषा या किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करेंगे और लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखेंगे।

कार्यक्रम के दौरान स्वीप सेल्फी पॉइंट पर पदाधिकारियों और छात्रों ने सेल्फी ली तथा हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। रैली के समापन अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत और नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा भी मौजूद थे।
एसएसपी ने कहा कि “भागलपुर के सभी 18 वर्ष से ऊपर के मतदाता 11 नवंबर को अवश्य मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।”
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में द्वितीय चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे इस दिन अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।