सदर प्रखंड की लाउढ पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

सदर प्रखंड की लाउढ पंचायत में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी ने की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र मतदाता का मतदान करना अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया तथा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों ने यह शपथ ली कि वे आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में अवश्य मतदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे।