न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
जिले के राघोपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ब्लॉक कॉर्डिनेटर द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सभी को मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश दिया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र की सशक्त कड़ी है। इसलिए सभी लोग आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में स्वयं मतदान करें और अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आम जनों से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और 100% मतदान कराने में योगदान दें।