न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
स्वच्छता अभियान के तहत स्वीप गतिविधि का आयोजन किया गया। समाहरणालय से प्रारंभ होकर एम.एस. गौरवगढ़ चौक तक निकाला गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुश्री सारा अशरफ, उप विकास आयुक्त, निदेशक,डीआरडीए, प्रबंधक, डीआरसीसी, जिला समन्वयक, ए.सी.ओ., डी.पी.एम. (स्वास्थ्य) सहित अनेक पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं प्रतिभागियों द्वारा मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छता का संदेश आमजन तक पहुँचाया गया। साथ ही उपस्थित सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ आगामी चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।
इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता के साथ-साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करना एवं नागरिकों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाना है।