न्यूज़ स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
सदर अनुमंडल पदाधिकारी और सिटी पुलिस उपाधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। यह बैठक विषहरी पूजा 2025 के अवसर पर बूढ़ानाथ में होने वाले मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था को लेकर बुलाई गई थी।
बैठक में जोगसर थानाध्यक्ष, नगर निगम के नगर प्रबंधक, विषहरी पूजा समिति के अध्यक्ष भोला मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष-सह-मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार, शांति समिति के सदस्य योगेश नाथ पांडे, शशि शंकर राय एवं विनय कुमार सिन्हा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
बैठक के दौरान पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस वर्ष बाढ़ की स्थिति के कारण बूढ़ानाथ क्षेत्र के जमुनिया धार में मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब का निर्माण नहीं हो पाया है। समिति ने अनुरोध किया कि पूर्व परंपरा के अनुसार जमुनिया धार के पास कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया जाए, ताकि विधि-व्यवस्था बनी रहे और विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर निगम के नगर प्रबंधक को निर्देश दिया कि सुरक्षा और परंपरा दोनों को ध्यान में रखते हुए बूढ़ानाथ क्षेत्र में कृत्रिम तालाब का निर्माण अविलंब कराया जाए। पूजा समिति ने आश्वासन दिया कि तालाब के निर्माण के बाद विसर्जन प्रक्रिया शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक पूरी कर दी जाएगी बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।