न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, घोघा
घोघा बाजार में हुई भीषण डकैती का सफलता पूर्वक उद्भेदन करने पर ग्रामीणों ने घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार का जोरदार स्वागत और सम्मान किया। थाना परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया।
ग्रामीणों ने कहा कि थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जिस तत्परता और दक्षता से मामले का खुलासा किया, वह सराहनीय है। कार्यक्रम में मौजूद श्याम यादव, डॉ. वज़ीर आज़म, बब्लू यादव, सोनी दूबे, विजयचंद्र साह, जयलाल मंडल समेत घोघा पुलिस बल और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि बीते 5 अक्टूबर को घोघा बाजार निवासी पुरोहित गोपाल उपाध्याय के घर भीषण डकैती की घटना घटी थी। लुटेरों ने घर की महिला का हाथ-पैर बाँधकर, मुँह में कपड़ा ठूँस और टेप लगाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
घोघा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पाँच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।
इस अवसर पर थाना परिसर में काली पूजा और छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाएंगे। साथ ही डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने लोगों से अपील की कि वे त्योहारों को मिलजुलकर और शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।
डकैती कांड का उद्भेदन करने वाले थानाध्यक्ष अजीत कुमार का ग्रामीणों ने किया सम्मान
