न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
पूर्णिया के विद्या विहार रेसीडेंसियल स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में बिहार ने एक बार फिर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है। प्रतिष्ठित C Fore Education Ranking 2025 के अनुसार, Vidya Vihar Residential School (VVRS), Purnea को बिहार का नंबर-1 रेसिडेंशियल स्कूल घोषित किया गया है। यही नहीं, पूरे भारत वर्ष में इस स्कूल ने 14वां स्थान हासिल कर राज्य को गौरवान्वित किया है।
बिहार का गौरव, भारत की टॉप-15 सूची में स्थान
C Fore द्वारा प्रकाशित इस रैंकिंग में देश भर के हजारों स्कूलों के शैक्षणिक प्रदर्शन, व्यवस्थापन, बोर्ड परिणाम, इंफ्रास्ट्रक्चर, छात्र–शिक्षक अनुपात, अनुशासन और अभिभावक संतुष्टि जैसे मानकों पर मूल्यांकन किया गया था। ऐसे में VVRS पूर्णिया का भारत की टॉप-15 सूची में जगह बनाना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

विद्यालय के चेयरमैन राजेश मिश्रा और प्रिंसिपल, शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं मिल रही हैं। विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। राजेश मिश्रा ने बताया कि, ‘इसका सारा श्रेय मैं अपनी टीम को देता हूं। स्कूल ने यह उपलब्धि गुणवत्तापूर्ण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन के दम पर अर्जित किया है। हम उन अभिभावकों के भी आभारी हैं जिन्होंने स्कूल पर यकीन रखा। आज पूर्णिया जैसे सीमांचल क्षेत्र के एक जिले से विद्या विहार ने राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान बनाई है तो यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि के साथ अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।’