न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल, परोरा में आगामी 23 अगस्त 2025 को इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। यह भव्य कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से रविबंश नारायण मिश्रा मेमोरियल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

मुख्य आकर्षण
इस अवसर पर दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक (SP) और 2003 बैच के विद्यालय के पूर्व छात्र (Alumnus) आईपीएस प्रवीण प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनकी मौजूदगी संस्था के लिए गौरव का क्षण होगी। स्कूल प्रशासन का मानना है कि यह अवसर आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा और विद्यार्थियों को बताएगा कि मेहनत और अनुशासन से सफलता हासिल की जा सकती है।
कार्यक्रम का महत्व
इन्वेस्टिचर सेरेमनी का उद्देश्य विद्यालय में चुने गए छात्र-प्रतिनिधियों को नेतृत्व और जिम्मेदारी का औपचारिक रूप से दायित्व सौंपना है। इस बार यह आयोजन इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसमें एक सफल पूर्व छात्र की उपस्थिति विद्यार्थियों को नेतृत्व (Leadership) और जिम्मेदारी (Responsibility) के महत्व से रूबरू कराएगी।
विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल की भूमिका
परोरा, पूर्णिया स्थित यह विद्यालय सीमांचल क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। संस्था समय-समय पर ऐसे आयोजन करती रही है, जिससे विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास (Personality Development) और नेतृत्व कौशल (Leadership Skills) का विस्तार हो सके।