न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
वोटर अधिकार यात्रा के तहत शनिवार को कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद विधायक सह नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और सीपीआईएम के दीपांकर भट्टाचार्य कटिहार पहुंचे।
कुरसेला से शुरू होकर यह काफिला कटिहार कोर्ट परिसर, मोंगड़ा, भमरैली, सौरिया होते हुए कदवा में जाकर समाप्त हुआ।
लेकिन इस बीच समाजसेवी विक्टर झा ने यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि –वोटर अधिकार यात्रा में मतदाता के अधिकारों की बात कम और चुनावी प्रचार की गूंज ज्यादा सुनाई दी। जिस रास्ते से राहुल गांधी का काफिला गुजरा, वहीं इंदिरा गांधी पार्क स्थित उनकी प्रतिमा है। स्थानीय महागठबंधन नेताओं को इसकी जानकारी होने के बावजूद इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर न तो माल्यार्पण हुआ और न ही श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विक्टर झा ने इसे “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील रवैया” बताया।