न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
सुपौल संसदीय क्षेत्र में विकास की रफ्तार निरंतर बढ़ती जा रही है। सांसद दिलेश्वर कामैत के कुशल नेतृत्व और अथक प्रयासों से क्षेत्र में विशेषकर रेलवे के क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है। इसी कड़ी में दिल्ली से सहरसा तक चलने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन अब स्थायी रूप से ललितग्राम तक शुरू हो गया है। यह कदम सुपौल जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिससे यात्रियों को राजधानी दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों तक सीधी रेल सुविधा प्राप्त हो गई है।
जिले की आम जनता ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए सांसद दिलेश्वर कामैत के प्रति हृदय से आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।
रेल संघर्ष समिति के संयोजक पवन अग्रवाल ने सांसद महोदय से यह विशेष अनुरोध भी किया है कि पटना से ललितग्राम के लिए रात्रिकालीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की दिशा में ठोस पहल की जाए, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि सुपौल शहर रेलवे लाइन से दो भागों में विभक्त हो गया है। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा उत्तरी ढाला (मछली बाजार) के पास लाइट ओवरब्रिज निर्माण हेतु जनवरी माह में भूमि पूजन तो किया गया था, परंतु कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है। उन्होंने सांसद से आग्रह किया है कि इस ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करवाने की कृपा करें, जिससे चकला निर्मली की ओर से शहर आने-जाने वाले लोगों को काफी राहत मिल सके। यह इस क्षेत्र की बेहद ज्वलंत व महत्वपूर्ण समस्या है जिसका निदान अत्यावश्यक है