खाकी का भ्रष्ट चेहरा: जांच के बदले रिश्वत, महिला दरोगा और चौकीदार रंगे हाथ गिरफ्तार

  • यूनियन बैंक से ऋणी महिला ने नगर थाना में कोर्ट के आदेश के बाद कराया था बैंक पर एफआईआर, सब एसआई सीमा कुमारी ने अनुसंधान के नाम पर मांगे 20 हजार रुपये, निगरानी ने धर-दबोचा

न्यूज स्कैन ब्यूरो । खगड़िया

बिहार के खगड़िया नगर थाना के एक एसआई और एक चौकीदार को निगरानी ने रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जिले के मानसी थाना क्षेत्र राजाजान निवासी अनिल कुमार ने निगरानी में शिकायत की थी कि उनकक पत्नी के नाम बैंक ऋण मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसंधान में उनसे रुपये की मांग की जा रही है। जिसके बाद पटना से पहुंची निगरानी टीम ने पूरे मामले में दरोगा सीमा कुमारी के साथ चौकीदार बीरु पासवान को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि दारोगा की गिफ्तारी की खबर मिलते ही खगड़िया पुलिस महकमे में हचलचल बढ़ गई। खबर को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी मीडिया से बात करने से बचते नजर आए। निगरानी डीएसपी अरुणोदय कुमार ने बताया कि सूचक की सूचना पर कार्रवाई की गई। जिसके बाद नगर थाना के एसआई सीमा कुमारी और चौकीदार बीरु पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया।

ईएमआई में गड़बड़ी के बाद कोर्ट ने दिया था एफआईआर दर्ज करने का आदेश

बता दें कि मानसी थाना क्षेत्र स्थित राजाजान निवासी अनिल कुमार साह की पत्नी ममता कुमारी ने यूनियन बैंक से ऋण लिया था। बताया गया है कि ममता कुमारी ने जब बैंक से ईएमआई की जानकारी ली तो उसमें गड़बड़ी पकड़ी गई। जिसके बाद ममता कुमारी ने न्यायालय को अर्जी दी। न्यायालय ने पूरे मामले को देखते हुए नगर थाना को बैंक पर एफआईआऱ दर्ज करने का आदेश दिया था। इसी की अनुसंधानकर्ता एसआई सीमा कुमारी ने ऋणी ममता कुमारी के पति अनिल कुमार साह से बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

चौकीदार ले रहा था रिश्वत की रकम

निगरानी डीएसपी ने बताया कि शिकायत के बाद जब निगरानी टीम ने नगर थाना परिसर को घेरा तो वहां चौकीदार बीरु साह द्वारा पीड़ित के पति अनिल कुमार साह से 20 हजार रुपया लिया जा रहा था। निगरानी ने जब उसे पकड़ा तो उसने बताया कि यह रकम एसआई सीमा कुमारी के कहने पर वह ले रहा है। जिसके बाद निगरानी की टीम ने नगर थाना के एसआई सीमा को भी गिरफ्तार कर लिया।