7वें दिन प्रशासनिक आश्वासन के बाद खत्म हुआ अलौकिक सत्याग्रह

  • चार सूत्री मांगों को लेकर चल रहा था अलौकिक सत्याग्रह

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

पिछले सप्ताह के बुधवार से समाहरणालय के समक्ष इंदिरा पार्क मे माँ जानकी धाम के संस्थापक राजेश गुरनानी अपने समर्थको के साथ चार सूत्री मांगो को लेकर अन्न त्याग कर अलौकिक सत्याग्रह बैठे थे । जिसका समापन प्रशासनिक अधिकारी के आश्वासन के बाद मंगलवार को हो गया है। बतादे कि प्रभारी एसडीओ शशांक वर्णवाल एवं सदर अंचलाधिकारी अंशु कुमार ने माॅ जानकी धाम के संस्थापक से वार्तालाप करके आश्वासन दिया कि पुनर्वास को लेकर नियम के अनुरूप उचित पहल की जाएगी। साथ ही छाॅछ पिलाकर सत्याग्रह को तुड़वाया ।वही माॅ जानकी धाम के संस्थापक राजेश गुरनानी ने मांगो के विषय मे बताया कि सबसे पहले मनिहारी के कारी–कोशी बाँध पर बसे गंगा कटाव पीड़ितों को पुर्नवास कराया जा। उन्होने कहा कि उच्च न्यायालय और मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बावजूद करीब 13.18 एकड़ भूमि पर बसे लोगों को अब तक पुनर्वास नहीं मिला है। प्रशासन से आग्रह किया गया कि शीघ्र इन विस्थापित परिवारों का पुनर्वास किया जाए। दूसरी मांग नगरपालिक क्षेत्र के चकवा विद्यालय एवं सिंह टोली की भूमि पर बसे गंगा कटाव पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्थायी मकान उपलब्ध कराई जाए ।

साथ ही बेघर हुए अन्य परिवारों के पुनर्वास की प्रक्रिया जल्द शुरू करने पर जोर दिया गया।तीसरी माँग में कटिहार नगर निगम अंतर्गत 4000 फुटपाथ दुकानदारो को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ दिया जाए साथ ही उन्हे नगर निगम परिचय पत्र निर्गत की जाए । चौथी माँग में समाज के सभी वर्गों के लिए ‘सामुदायिक सह-विवाह भवन’ की स्थापना की मांग की है ताकि सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिल सके को लेकर हमलोग अलौकिक सत्याग्रह कर रहे थे।प्रशासनिक अधिकारी के आश्वासन के बाद मंगलवार को इसे खत्म किया गया है। मौके दो दर्जन से अधिक महिलाए व पुरूष मौजूद थे।