न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सिमराही राघोपुर के तत्वाधान में नगर पंचायत सिमराही के विभिन्न स्थान जैसे टेकनिया वर्ल्ड स्कूल और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गणपतगंज के प्रांगण में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बबीता दीदी, सिमराही नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद बिनीता देबी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी राघोपुर डॉक्टर दीप नारायण , सामाजिक विज्ञान असिस्टेंट शिक्षिका पूनम देवी, टेकनिया वल्ड स्कुल के डायरेक्टर अतुल वर्मा, समाजसेवी बैजनाथ प्रसाद भगत,ब्रह्माकुमारी बिना बहन, ब्रह्माकुमार किशोर भाईजी इत्यादियों ने भारत की आजादी के 78 वीं वर्ष के उपलक्ष्य में पौधरोपण करने का कार्य किया। प्रकृति को हरा भरा बनाना है एक पेड़ मां के नाम लगाना है ऐसा संदेश जन-जन को दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दीप नारायण ने अपने उदबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में धरती को माँ माना गया है, जब हम एक पेड़ लगाते है तो सिर्फ जड़े नहीं गाड़ते बल्कि हम संस्कृति, कर्तव्य और भविष्य को भी रोगते है। माता एवं प्रकृति निःस्वार्थ प्रेम की प्रतिमूर्ति है। माँ जीवन देती है और पेड़ जीवन को सजोते है। यह धरती मां के प्रेम, आदर, सम्मान, कर्तव्ध और निष्ठा का अभियान है। मातृशक्ति और प्रकृति के संवर्धन के उदेश्य से जन्यधात्री मां के सम्मान में लगाया हर पेड़ एक आशीर्वाद है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृशक्ति को समर्पित एक अनूठा प्रयास है। इस अभियान में महिलाओं के द्वारा विशेष पौधारोपण किया जाए। यह गुनौत पहल, मातृत्व भावना को जगाने के लिए समर्पित है। यह पूरे देश की महिलाओं को हरियाली भरे भविष्य की ओर बढ़ाने के लिए सशक्त बनायेगी। आप इस अभियान का हिस्सा बने। आइये, एक कदम बढाइये और एक पेड़ माँ के नाम लगाइये।प्रकृति को हरा भरा बनाना है, एक पेड़ मां के नाम लगाना है।
13 अगस्त 2020 को सरकार ने नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया था। उसका सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस पाँचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सरकार ने संकल्प लिया है कि अगस्त माह में पूरे भारत में 3 करोड़ लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी। इस मिशन को सफल बनाने हेतु भारत सरकार ने ब्रह्माकुमारीज़ से विशेष अनुरोध किया है कि वे इसमें सक्रिय रूप से सहभागिता करें।इसी के तहत ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान सिमराही सब सेंटर की ओर से शहर के टेकनिया वर्ल्ड स्कूल सिमराही डायरेक्टर अतुल कुमार और शिक्षक सहित 300 बच्चों को ब्रह्मा कुमारीज संस्थान सिमराही राघोपुर के संचालिका
बी के बबिता बहन, बी क़े बिना और बी क़े किशोर ने सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाएं।