न्यूज स्कैन ब्यूरो, सीतामढ़ी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पुनौराधाम स्थित मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखी और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया।
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और उज्जैन में भी धार्मिक स्थलों का विकास कराया। उन्हीं के आशीर्वाद से मां सीता का भव्य मंदिर तथा परिसर पुनौराधाम में बन रहा है, जो पूरे भारत के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने मिथिलांचल की संस्कृति को पूरे भारत का गहना बताते हुए बताया कि पुनौराधाम का विकास सैकड़ों करोड़ रुपये की राशि से होगा। 15 अगस्त जैसे शुभ दिन के अवसर पर माता सीता के जन्मस्थली पर 890 करोड़ रुपये की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण होगा, जिसमें मंदिर निर्माण पर 137 करोड़ और परिक्रमा पथ समेत अन्य सुविधाओं पर 638 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिथिला की कला और संस्कृति को सम्मान मिला है। शारदा सिन्हा को पद्म भूषण एवं पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया, जबकि मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराया गया।
आतंकवाद पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के समय आतंकवादी बम धमाके करके भाग जाते थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया है। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि देश से खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है।
वोटर सूची में घुसपैठिए को निकालने के पक्ष में बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष इससे हंगामा कर रहा है क्योंकि उन्हें घुसपैठियों के वोट चाहिए।
अमित शाह ने कहा कि वह बनिये के बेटे हैं और हर चीज का हिसाब लेकर आए हैं। पीएम मोदी ने पिछले छह वर्षों में सीतामढ़ी सहित बिहार में कई बड़े विकास कार्य कराए हैं, जिनमें 83 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और घुसपैठियों को वोट देने का अधिकार संविधान नहीं देता।










