न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नाथनगर
थाना क्षेत्र के रन्नूचक ग्राम पंचायत अंतर्गत रन्नूचक चौक के आगे रविवार को ग्रामीणों ने एक अज्ञात लाश देखी। शव पूरी तरह से गल चुका था और आसपास दुर्गंध फैल गई थी। आशंका जताई जा रही है कि लाश बाढ़ के पानी में बहकर गांव तक आ गई होगी।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना नाथनगर थाना को दी। लेकिन 112 की टीम भेजी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि लाश उठाने का साधन उपलब्ध नहीं है। इसके बाद टीम बिना कोई कार्रवाई किए लौट गई। उनका कहना है कि शव गांव में पड़ा रहने से संक्रमण और महामारी फैलने का खतरा है। साथ ही, पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर शव का क्या किया जाए। कई लोग प्रशासन से बार-बार गुहार लगा रहे हैं कि तुरंत शव का उठाव और पोस्टमार्टम की व्यवस्था की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि जब थाने को समय पर सूचना दे दी गई थी, तो शव उठाने के लिए उचित इंतजाम क्यों नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द शव को उठाकर पोस्टमार्टम कराया जाए, ताकि उसकी पहचान हो सके और क्षेत्र में फैल रही बदबू और संक्रमण का खतरा खत्म हो।