न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल / राघोपुर
राघोपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही वार्ड चार में एनएच 27 किनारे प्रतापगंज और गोल बाजार जाने वाली सड़क के बगल स्थित हार्डवेयर दुकान के आगे मंगलवार की सुबह एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। जहां शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । उसके बाद स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी राघोपुर थाना पुलिस को दिया। तत्पश्चात राघोपुर थाना में पदस्थापित एसआई गौरीशंकर ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। शव देखने से विकलांग जैसा दिख रहा था जिसका पैर और हाथ पूर्व से कटा था। स्थानीय लोगो ने बताया की इसे इस क्षेत्र में कभी नहीं देखा गया था। लोगों ने बताया की उक्त व्यक्ति के शव को किसी ने यहां लाकर रख दिया है। शव का शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मामले में एसआई गौरीशंकर ने बताया की शव का शिनाख्त नहीं हुई है, उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है।